देहरादून 19 दिसंबर
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के विभिन्न विभागों और सरकारी कार्यालयों में आयोजित होने वाले समारोहों और बैठकों के लिए स्थानीय समूहों के उत्पादों को खरीदने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
मुख्य सचिव की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया कि उत्तराखण्ड में अलग-अलग विभागों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों, महिला कृषकों और एकल महिला उद्यमियों द्वारा कई प्रकार के उच्च गुणवत्ता युक्त स्थानीय उत्पाद बनाए जा रहे हैं।
वर्तमान में हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के तहत आठ श्रेणी में कुल 35 उत्पादों को शामिल किया गया है। इसमें मिलेट्स बिस्किट, मुनस्यारी, चकराता व हर्षिल की राजमा, चौलाई, तोर दाल, पहाड़ का परंपरागत लाल चावल, झंगोरा, गहथ, काले भट्ट, चाय, तेल, पर्सनल केयर, हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद शामिल हैं। इन उत्पादकों को सरकार द्वारा खरीदा जाएगा।