दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया की ओर से दिल्ली में आयोजित व्हीलचेयर आईपीएल में उत्तराखंड व्हीलचेयर टीम ने फाइनल में मुंबई को हराकर खिताब अपने नाम किया।
रविवार को दिल्ली के द्वारिका ग्लोबल स्कूल में फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड व्हीलचेयर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई टाइटंस की टीम ने 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाएं। इस लक्ष्य को उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने 14 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच मुंबई की टीम के शाहिद अंसारी को चुना गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश शर्मा, महामंत्री उपेंद्र परमार, टीम के कोच विपिन लांबा ने टीम को शुभकामनाएं दी। यह खिलाड़ी रहे शामिल उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में कैप्टन मनोज परमार, धनवीर सिंह भंडारी, विकास लंबा, पीएच काशीनाथ, मनु सिंह, हरेंद्र, जमशेर, मोहित, आकाश आदि शामिल रहे।
ऋषिकेश से धनवीर सिंह भंडारी और मनु सिंह रहे टीम में शामिल।