ऋषिकेश 13 जून
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत कोटा गांव में बीते 2 वर्ष से पेयजल समस्या बनी हुई है। ग्रामीण भीषण गर्मी में प्राकृतिक स्रोतों से कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी ढो रहे हैं। इसके चलते ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पेयजल लाईन को दुरस्त के लिए शिकायत दर्ज की है।
लक्ष्मण झूला डीएम कैंप कार्यालय से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर फूलचट्टी है यहां से इस गांव के लोगों को करीब 5 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती है। कोट, पुलाणी में करीब 60 परिवार रहते हैं। इन गांव में माला पंपिंग योजना से पेयजल आपूर्ति होती है वर्ष 2020-21 में पीएमजेएसवाई नोडखाल से कोटा गांव को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कार्य कर रहा है। सड़क निर्माण के दौरान पेयजल लाइन टूट गई थी । जिससे गांव में पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों में घोड़े खचरों में पानी ढोना पड़ता है। सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके कारण पेयजल लाईन जगह-जगह टूट रही है। लाइन टूटने के कारण गांव में पेयजल की भीषण समस्या बनी हुई है साथ ही प्राकृतिक स्रोतों का पानी भी सूख रहा है जिससे ग्रामीणों को प्राकृतिक स्रोतों में 4:00 बजे सुबह से ही लाइन लगाकर पानी भरना पड़ रहा है।