41 Views
मुनिकीरेती 31 अगस्त
गजेंद्र सिंह
राजस्थान के अलवर से ऋषिकेश घूमने आया गोविंद गोयल उम्र 28 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश गोयल आज नाव घाट पर गंगा में स्नान करते समय गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गया और बहने लगा। जिससे वहां पर चीख पुकार मच गई। तभी घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए गंगा में छलांग लगाई और गोविंद को गंगा से सकुशल बचाकर बहार निकाला। जिसके लिए गोविंद और अन्य यात्रियों ने जल पुलिस का आभार प्रकट किया। जल पुलिस की टीम में हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, राजेंद्र चौहान, धनवीर नेगी, कांस्टेबल संतोष कुमार व गोताखोर पुष्कर रावत मौजूद थे।