ऋषिकेश 28 जुलाई
गजेंद्र सिंह
मध्य प्रदेश का एक कांवड़िया ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। जिसके चलते कांवड़िया के साथियों में अफरा-तफरी मच गई, तभी घाट पर ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवान हरीश गुसाईं ने साहस और परिचय दिखाते हुए गंगा में छलांग लगा दी, और गंगा के तेज बहाव की धारा को काटते हुए जगदीश उम्र 34 वर्ष निवासी सीगोन थाना ईशानगर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश को गंगा से सकुशल बाहर निकाला। इस पर सभी कांवड़ियों ने जल पुलिस के जवान का आभार प्रकट किया। इसी को देखते हुए त्रिवेणी घाट चौकी द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से बार-बार सभी कांवड़ियों को व स्थानीय लोगों को गंगा में ना जाने की चेतावनी दी जा रही है, लेकिन फिर भी कांवड़िया अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा में नहाने जा रहे हैं।