46 Views
केदारनाथ 31 अगस्त
गजेंद्र सिंह
केदारनाथ से एक खराब हेलीकॉप्टर को दूसरे हेलीकॉप्टर से ले जाते समय खराब हेलीकॉप्टर अचानक नीचे गिर गया। खराब हेलीकॉप्टर के नीचे गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह केदारनाथ हेलीपैड से एक प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर एक खराब हेलीकॉप्टर को गौचर हेलीपैड की ओर ले जा रहा था। तभी अचानक खराब हेलीकॉप्टर थारू कैंप के पास लिनचोली के समीप गिर गया। गनीमत यह रहा कि खराब हेलीकॉप्टर के नीचे गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान जारी किया।