74 Views
यमकेश्वर 13 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के आदेश पर वारंटियों एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर थाना यमकेश्वर पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक वारंटी राय सिंह को गिरफ्तार किया है। राय सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी ग्राम तिमलियाणी, पोस्ट ऑफिस देवराना, थाना यमकेश्वर को पुलिस ने संबंधित वाद संख्या 98/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।
वारंटी राय सिंह को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।