

कस्याली 6 मार्च
गजेंद्र सिंह
127 टी.ए बटालियन गढ़वाल राइफल कस्याली कैंप के द्वारा लगाए जाएंगे चार लाख पौधे। जवानों ने पौधरोपण के लिए किया भूमि पूजन।
127 टीए बटालियन कस्याली कैंप ने इस वर्ष यमकेश्वर ब्लॉक के गांव थनूर, ग्वाडी़, कोलसी सहित लगभग 10 गांवों में चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसके चलते आज बटालियन के कर्नल प्रत्यूल थपलियाल की अध्यक्षता में गाँव खोबरा में भूमि पूजन किया गया और बटालियन के समस्त जवानों ने शपथ ली कि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए क्षेत्र में पौध रोपण करेंगे और उनकी देखरेख भी करेंगे। बता दें कि 127 टीए बटालियन ने पिछले दो वर्षों में क्षेत्र के कई गांवों में लगभग 8 लाख पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा भरा किया है। और बटालियन के जवानों द्वारा ही इन पौधों का संरक्षण किया जाता है साथ ही ग्रामीणों का सहयोग भी लिया जाता है। जिससे मवेशियों के द्वारा पौधों को नुकसान न पहुंचाया जा सके। इस मामले में जानकारी देते हुए सेना के जवान संदीप नेगी ने बताया कि टी.ए बटालियन 2 सालों से कस्याली कैंप में पौध तैयार करती है। और क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पौधरोपण अभियान चलाकर पौधे लगाती है और बताया कि इस वर्ष चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है जिसे जवानों द्वारा पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर मेजर पारसराम दलवी, सूबेदार मेजर मस्तराम जोशी, सूबेदार सुनील सिंह, सूबेदार युद्धवीर सिंह, नायब सूबेदार मोहन चंद्रा और समस्त बटालियन के जवान उपस्थित रहे।
