

ऋषिकेश 3 फरवरी
गजेंद्र सिंह
निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई समारोह के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थापक बाबा राम सिंह और संत जोध सिंह महाराज ने छात्रों को भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और उन्हें प्रसाद व स्मृति चिह्न प्रदान किए।
विदाई समारोह में स्कूल के अधिकारियों और शिक्षकों ने भाग लिया। प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं और स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें आशावादी दृष्टिकोण, निरंतर प्रयास, लगन, कठोर परिश्रम व स्वअनुशासन की सीख दी।
इस अवसर पर छात्रों ने शबद गायन की प्रस्तुति दी और अपने अनुभवों को साझा किया। हेड गर्ल दीप्ति पोखरियाल और हेड बॉय आकाश बहुगुणा ने अपने अनुभवों को साझा किया और श्रेष्ठा सेमवाल, वृंदा गोयल व वंश गोयल ने विद्यालय से जुड़ी यादों का जिक्र किया।
विदाई समारोह में समन्वयक मुकुल तायल, नीरू अरोड़ा, शम्मी पैन्यूली, अमन भारद्वाज, संदीप आदि मौजूद रहे।
