

यमकेश्वर 21 फरवरी
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 470 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा।
शुक्रवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर इंटरमीडिएट हिंदी विषय से प्रारंभ हुआ जिसमें इंटरमीडिएट के 470 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और चार विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। और बोर्ड परीक्षा का समापन 11 मार्च को होगा। इस पर जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी यमकेश्वर केएस टोलिया ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से 10 केन्द्रो में संपन्न हुई और कहा कि विद्यार्थियों में परीक्षा के लिए काफी उत्साह देखने को मिला और यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज दिउली, पोखरीखाल, यमकेश्वर, लक्ष्मणझूला गंगा भोगपुर सहित 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और सभी केन्द्रो में परीक्षा कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है जिससे परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे और सभी छात्र अपनी मेहनत से ही परीक्षा पास करें।
यमकेश्वर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनमोहन रौतेला ने बताया कि हमारे विद्यालय में तीन स्कूलों का सेंटर था और इंटरमीडिएट के 74 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह दिखा और सभी विद्यार्थियों ने हिंदी के पेपर को सरल बताते हुए सभी प्रश्न हल किये।
