रुद्रप्रयाग 8 दिसंबर
गजेंद्र सिंह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उखीमठ में बाबा केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की, और शीतकालीन चारधाम यात्रा का श्री गणेश किया। साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं व कोठा भवन जीणोध्दार कार्यों का निरीक्षण किया।
रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा शुरू होने से तीर्थाटन और पर्यटन बढ़ेगा। साथ ही वर्ष भर पर्यटकों का घाटियों में आगमन रहेगा।
इस मौके पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अवगत कराया कि ओंकारेश्वर मंदिर परिसर का सौंदर्यकरण और कोठा भवन के जीणोध्दार के लिए तीन चरणों में योजना बनाई गई है। प्रथम चरण में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से कार्य चल रहा है।