

गढ़वाल 8 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था ने शादी समारोह में लंगर शराब परोसने की प्रथा को खत्म करने की अनोखी पहल की है। निधि राणा ने अपनी शादी में शराब पर प्रतिबंध लगाने का साहसिक निर्णय लिया और इसे एक मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया।
निधि राणा ने अपने परिवार और समुदाय को शराब मुक्त शादी के महत्व को समझाया और उन्हें इस पहल का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया। शादी में वैकल्पिक व्यवस्थाओं का प्रबंध किया गया और सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था ने निधि राणा को पुरस्कार स्वरूप 5100/- रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। संस्था ने निधि राणा और समस्त मेहमानों और ग्रामवासियों का इस मुहिम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।
