
111 Views

ऋषिकेश 07 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत गीता भवन के पास 54 वर्षीय अभिमन्यु सिंह निवासी P-1101 वेस्टर्न पार्क न्यू रेजिडेंस सेक्टर 66 मोहाली चंडीगढ़ नहाते समय नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया है बह गया। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम का अभिमन्यु की खोजबीन के लिए नदी में सर्च अभियान जारी है। यह जानकारी एसडीआरएफ ढालवाला के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने दी।
