65 Views
ऋषिकेश 27 जून
गजेंद्र सिंह
नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने मानसून से पहले नगर निगम के अंतर्गत जल भराव क्षेत्र गंगानगर, सोमेश्वर नगर, हनुमंतपुर आदि जगहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घर-घर कूड़ा कनेक्शन नाली सफाई वर्षा के जल की निकासी के उचित प्रबंध करने के निर्देश संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिए गए। साथ ही सड़क पर निर्माण सामग्री एवं दुकान का सामान रखे जाने पर संबंधित अधिकारियों को चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर बृजपाल सिंह राणा, सुमित पवार मंडल अध्यक्ष, चंद्रकांत भट्ट सहायक नगर अधिकारी, दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता तरुण लखेरा एवं संदीप जूनियर इंजीनियर सहित स्थानीय लोग सम्मिलित रहे।