काशीपुर 18 जुलाई
गजेंद्र सिंह
काशीपुर विधानसभा पहुंचने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण का कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने विधानसभा अध्यक्ष से भेंटकर क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर चर्चा की।
कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने हरेला पर्व के उपलक्ष में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया। और सभी नागरिकों से भी पौधारोपण करने और पर्यावरण को संरक्षित रखने की अपील की व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में जल, जंगल व जमीन इन तीनों का संरक्षण व संवर्धन करते हुए हम प्रकृति को खुशहाल रख सकते है। जब तक प्रकृति में हरियाली नहीं होगी तब तक मानव जीवन के खुशहाल रहने की कल्पना भर की जा सकती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, सुशील शर्मा, खिलेन्दर चौधरी, गुरविंदर सिंह, राम मल्होत्रा, आशीष गुप्ता आदि मौजूद थे।