पोखरी 7 अगस्त
गजेंद्र सिंह
भाजपा के गजा मंडल में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्र में जगह-जगह बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा फल, औषधीय एवं छायादार पौधे लगाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
बुधवार को भाजपा गजा मंडल के अंतर्गत पोखरी बाजार के समीप स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पड़ी खाली जमीन पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह के नेतृत्व में सावन मास की हरियाली तीज पर एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर के आसपास खाली पड़ी जमीन पर औषधीय, फलदार, छायादार सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लगाकर लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर टिहरी जिले के भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह के कहा कि इस समय पूरे देश व प्रदेश के साथ-साथ क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जा रहा है तथा लोगों को भी पौधारोपण के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने सभी को संकल्प करवाया कि जब तक यह पौधे पेड़ के रूप में बड़े होकर हमें स्वच्छ हवा, गर्मियों में छाया, फल व औषधीयां नहीं देते हैं तब तक इनकी देख-रेख की जिम्मेदारी हमारी होगी। पौधारोपण कार्यक्रम में पायल गांव, कोट, अंसारी गांव, बामनगांव, पोखरी, पोखरी बाजार, दांडेली, मणगांव आदि गांवों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान कोट-पयालगांव चंदन सिंह पयाल, जोत सिंह असवाल, मदन लाल बिजल्वाण, मंगसीर सिंह गुसाई आदि मौजूद थे।