

ऋषिकेश 23 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
22 दिसम्बर को हरीश रावत पुत्र स्व.बसन्त सिह रावत निवासी गली न0 4 आर्शीवाद कालोनी गुमानीवाला ऋषिकेश ने तहरीर दी कि 21 दिसम्बर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोडकर उनके घर से सामान, ज्वेलरी व नगदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0सं-634/2024 धारा 305(ए) भा0न्या0सं0 दर्ज किया व चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मुखबिर तंत्र की सूचना पर आज श्यामपुर क्षेत्र से दो अभियुक्तों अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी: गली न0: 25 कैनाल रोड गुमानीवाला ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष व निखिल उनियाल उर्फ बॉबी पुत्र दिनेश उनियाल निवासी निकट प्राईमरी स्कूल भट्टोवाला ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे चोरी की गई लगभग तीन लाख रुपए की ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस टीम में उनि ओमवीर सिंह, अपर उनि सुनील राज, हेका अमित राणा, कां. कमलेश कुमार व विजेन्द्र पुण्डीर शामिल थे।
