
66 Views

मुनिकीरेती 23 दिसंबर
गजेंद्र सिंह
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के देश प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में 20 कार्यालय कर्मियों और पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में कार्यालय के कर्मियों और पर्यावरण मित्रों से प्रकृति परीक्षण एप डाउनलोड करवाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें वात्त, पित्त और कफ दोषों के बारे में बताया गया। यह शिविर प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर आयोजित किया गया था। आगामी 25 दिसंबर तक और भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
