

भृगुखाल 24 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय खुशहाल सिंह रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2024- 25 के फाइनल मुकाबले में लैंसडाउन रहा विजेता।
मंगलवार को भृगुखाल के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच लैंसडाउन व एरोली के बीच खेला गया जिसमें लैंसडाउन ने 5-2 से जीत हासिल की। इस दौरान समिति द्वारा विजेता टीम लैंसडाउन को 11 हजार नकद पुरस्कार व ट्रॉफी से सम्मानित किया और उपविजेता टीम एरोली को 7 हजार 1 सौ रूपये नकद पुरस्कार व ट्रॉफी से सम्मानित किया। इस दौरान मैच का शुभारंभ निवर्तमान प्रधान ग्राम कांडी अनुज नेगी ने किया। और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है उन्हें ऐसे ही खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आगे बढ़ना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए तभी क्षेत्र और देश का विकास होगा। इस अवसर पर दीपक चंद, विजेंद्र खत्री, रघुवीर सिंह, अश्विनी बडोनी, मनमोहन नेगी, अभिषेक, दीपक नेगी आदि उपस्थित रहे।
