
295 Views

थलनदी 15 जनवरी
गजेंद्र सिंह
गेंद मेला समिति थलनदी की ओर सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्य के क्षेत्र अमर देव भट्ट को मिला महाबगढ़ गौरव सम्मान पुरस्कार।
गिन्दी कौथिग के अवसर पर समिति के व्दारा उन्हें महाबगढ़ गौरव सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गेंद मेला समिति थलनदी के अध्यक्ष सुबोध नेगी ने कहा कि अमर देव भट्ट ने स्वास्थ्य सेवाओं से सेवानिवृत्त होने बाद अब सामाजिक कार्य में काफी सक्रिय हैं वो लगातार समाज से जुड़ी समस्याओं को उजागर करते हैं। और सांस्कृतिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं वह अपने क्षेत्र के उन पौराणिक स्थलों को भी पर्यटन के क्षेत्र में उजागर करने के लिए सक्रिय रहते हैं जो अभी तक पर्यटन के सूची में नहीं। इसलिए ऐसे महान व्यक्तित्व को गौरव सम्मान मिलना जरुरी है।
