

भृगुखाल 14 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा मंडल कार्यालय भृगुखाल (बघेलगांव) में अनिल रावत (भाजपा मंडल अध्यक्ष यमकेश्वर) की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।
सोमवार को बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल रावत ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केवल भारत के संविधान निर्माता ही नहीं थे बल्कि वह एक महान विचारक, समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और मानवतावादी भी थे उनका संपूर्ण जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि कठिन परिस्थितियां कभी भी महान उद्देश्य की राह में बाधा नहीं बन सकती। और कहा कि बाबा साहेब का जीवन आज के युवाओं के लिए एक आदर्श है क्योंकि उनके जीवन से युवाओं को यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि कठिन से कठिन परिस्थिति होने के बावजूद भी ज्ञान, मेहनत और आत्मविश्वास हो तो किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है। और अंबेडकर जयंती केवल एक स्मृति नहीं बल्कि एक संकल्प लेने का दिन भी है। इसलिए सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी मेहनत के बल हर बाधा को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अमरदेव भट्ट, कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी अभिषेक परिहार, मनमोहन सिंह एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
