

यमकेश्वर 25 मार्च
गजेंद्र सिंह
पशुपालन विभाग यमकेश्वर के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 30 से अधिक चयनित लाभार्थियों ने किया प्रतिभाग।
मंगलवार को पशुपालन विभाग यमकेश्वर द्वारा मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के बारे में लाभार्थियों को प्रशिक्षण और जानकारी दी गई जिसमें 30 से अधिक लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पशुचिकित्सा अधिकारी यमकेश्वर डॉ अवधेश श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को बताया कि किस तरीके से मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत आवेदन करना है उन्होंने लाभार्थियों को बताया कि इस योजना के अंतर्गत कुकुट पालन, गाय पालन, बकरी पालन सहित कई छोटी-छोटी योजनाएं हैं जिसके माध्यम से ग्रामीण स्वरोजगार कर सकता है। और कहा कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी लोन लेता है तो उसे लोन का 10 प्रतिशत ब्याज ही देना होगा, बाकी 90 प्रतिशत ब्याज पशुपालन विभाग द्वारा बैंक को अदा किया जाएगा। जिससे लाभार्थी ब्याज से बच जाएगा और अपने रोजगार को विस्तृत कर सकता है।
इस मौके पर पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ सपना बिष्ट, पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी धनेंद्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी दिनेश रावत प्रदीप कुमार पशुधन सहायक अनिल चौधरी, राजेश असवाल आदि मौजूद रहे।
