

ऋषिकेश 2 फरवरी
गजेंद्र सिंह
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में बसंत पंचमी का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
आज पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का पूजन एवं हवन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों छात्रों एवं ,अभिभावकों द्वारा यज्ञ में आहुति करते हुए मां सरस्वती से विद्या और ज्ञान प्राप्ति की कामना की गई। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने समस्त छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यह दिन ज्ञान कला और संगीत की प्राप्ति के लिए समर्पित है , पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघ शुक्ल की पंचमी को ही मां सरस्वती का जन्म हुआ था, मां सरस्वती ने वीणा बजाकर सारे संसार में मधुर आवाज फैलाई थी, यह पर्व नई फसल और प्रकृति के बदलाव का भी उत्सव है, ज्ञान और संस्कृति के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का अवसर है, यह पर्व हमें शिक्षा और कल के महत्व को समझने की भी प्रेरणा देता है, छात्रों को अक्षरों का ज्ञान भी इसी दिन से कराया जाता है इसी दिन से उनका विद्यारंभ संस्कार प्रारंभ हो जाता है। कार्यक्रम में सचिन पैन्यूली ,विद्यालय प्रबंधक हर्षमणि व्यास सेवानिवृत्ति महिला कर्मचारी विक्रमादेवी ,वीरेंद्र किशोर गौड, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह, आशीष चौहान,नरेश सिंह पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद, विपिन डोभाल, कीर्ति दत्त नौटियाल, विवेक डोभाल , , विनोद कठैत, कुलदीप सजवाण, शिवानी दास ,रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहें।
