

थलनदी 31 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
अजमेर- उदयपुर गेंद मेला एवं विकास समिति थलनदी की ओर से आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी भृगुखाल की टीम।
मंगलवार को थलनदी के मैदान में महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी की महिला क्रिकेट टीम व राजकीय इंटर कॉलेज भृगुख़ाल की महिला क्रिकेट टीम के बीच 10 ओवर का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें भृगुखाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 103 रन बनाए। जिसके बदले में महाविद्यालय की टीम ने 8 विकेट पर 45 रन ही बना पाई। इस मौके पर गेंद मेला समिति के अध्यक्ष सुबोध नेगी के द्वारा बताया गया कि समिति द्वारा पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया।
साथ ही फाइनल मैच में उनके द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। विजेता रही भृगुखाल की टीम को ट्रॉफी और 2100 रुपये नकद पुरस्कार व उपविजेता टीम महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय को ट्रॉफी और 1100 रुपये नकद पुरस्कार दिए गए। टूर्नामेंट में भृगु खाल टीम से प्रिया ‘वूमेन ऑफ द मैच’ व ‘वूमेन ऑफ द सीरीज’ छवि और बेस्ट बेट्स वूमेन वंशिका और गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय की शिवानी बेस्ट बॉलर रही। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ अति विशिष्ट अतिथि कीर्ति सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि संपूर्ण सिंह नेगी, मेला संरक्षण अनिल नेगी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संदीपकांत, दीपक चंद, महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर उमेश त्यागी, अनिल नेगी सुबोध नेगी आदि उपस्थित रहे।
