
472 Views


ऋषिकेश 7 जनवरी
गजेंद्र सिंह
ऋषिकेश नगर निगम में वार्ड नंबर 4 से भाजपा प्रत्याशी पूजा नौटियाल ने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। पूजा नौटियाल ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और वार्ड नंबर 4 के मतदाताओं से अपील की कि वे उन्हें अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएं, जिससे वार्ड का विकास हो सके।
पूजा नौटियाल ने कहा कि अगर वे वार्ड नंबर 4 से विजयी होती हैं, तो वे सबसे पहले मूलभूत समस्याओं जैसे पानी, सड़क और नालियों के निर्माण का समाधान करेंगी। इसके अलावा, वे अपने वार्ड क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करेंगी।