

ऋषिकेश 7 जनवरी
गजेंद्र सिंह
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई(Nss) सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन योग अभ्यास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। विशेष शिविर के सातवें दिन का शुभारंभ योग अभ्यास एवं सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया गया। इसके बाद स्वयंसेवियों के द्वारा शिविर स्थल एवं विद्यालय परिसर की स्वच्छता का कार्य किया गया। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी, राजेंद्र प्रसाद पांडे( सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश), विद्यालय के प्रबंधक हर्षमणि व्यास, नरेंद्र सिंह गोसाई( शिक्षक श्री लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल), सुनीता रतूड़ी( प्रधानाध्यापिका प्राथमिक स्कूल ढालवाला), का मार्गदर्शन छात्रों को मिला। स्वयंसेवियों ने इन सात दिनों में प्राप्त अनुभवों को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने समस्त छात्रों को समापन दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वयंसेवियों ने इस सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा का विकल्प चुना है जिनका सभी निर्वहन करेंगे। राजेंद्र प्रसाद पांडे (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य )ने समस्त छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया कि स्वयंसेवी जरूरतमंदों की मदद करने की जिम्मेदारी की भावना रखते हैं, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैज में आठ बार वाला कोणार्क मंदिर के रथ का पहिया दिन के 24 घंटे को दर्शाता है जो धारण करने वाले को 24 घंटे राष्ट्र की सेवा करने के लिए तैयार रहने की याद दिलाता है। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता रतूडी़ ने समस्त छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया कि स्वयंसेवी राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य के अनुसार स्वयं से पहले आपकी भावना रखते हुए कार्य करते हैं। शिक्षक नरेंद्र सिंह गोसाई ने समस्त छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी मानव जाति के कल्याण के योगदान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, और दूसरों के कल्याण से बड़ा धर्म संसार में कोई नहीं है। विद्यालय के प्रबंधक हर्षमणि व्यास ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। समापन दिवस पर विद्यालय के स्वयंसेवियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई साथ ही शिविर में प्राप्त अनुभवों को भी साझा किया गया। समापन दिवस पर विद्यालय के शिक्षकों में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र किशोर गौड,दिवि शंकर नैथानी, नरेश सिंह पुंडीर, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह नेगी, प्रभाकर भट्ट आदि उपस्थित रहे।
