

ऋषिकेश 5 जनवरी
गजेंद्र सिंह
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने निकाय चुनाव को लेकर वार्ड संख्या 38, 39 और 40 में मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान और वार्ड प्रत्याशियों के साथ मिलकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड नम्बर 38 के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र बिष्ट के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।
इस अवसर पर प्रत्याशी और कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान, वार्ड 38 प्रत्याशी राजेंद्र बिष्ट, 39 के प्रत्याशी जगत सिंह नेगी, 40 के प्रत्याशी पुष्कर बंगवाल, ज्योति सजवान, नितिन सक्सेना, मनोज ध्यानी, जितेंद्र पाल, अमनदीप, विकास नेगी और संजय वर्मा शामिल थे।
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को हर घर कैंपेन कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने का आवाहन किया। साथ ही, उन्होंने भाजपा के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
