
61 Views

ऋषिकेश 2 फरवरी
गजेंद्र सिंह
ग्राम पंचायत श्यामपुर के भल्ला फार्म 8 में 3 करोड़ 26 लाख 72 हजार 470 रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत मंत्रों उच्चारण एवं पूजा अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का चौहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के साथ-साथ अन्य विकास कार्य भी किए हैं। उन्होंने 100 स्ट्रीट लाइट व 20 लाख रुपए सड़कों के निर्माण के लिए देने की घोषणा भी की।
