

यमकेश्वर 6 फरवरी
गजेंद्र सिंह
महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिध्याणी , यमकेश्वर में स्व. श्री आनन्द सिंह बिष्ट स्मृति तिरंगा पार्क एवं दो दिवसीय किसान मेले के उद्घाटन समारोह से पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज साथ ही गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय के किसान मेले में पहुंचकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किसानों को संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि यमकेश्वर लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है उत्तराखंड सरकार द्वारा यमकेश्वर में अनेक विकासपूर्ण कार्य किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि यमकेश्वर में सीला कांटल मार्ग के लिए एक करोड़ की मंजूरी दी गई है साथ ही गंगा भोगपुर मार्ग पर भी कार्य किया जा रहा है जिससे कई गांवों को सड़क मार्ग का लाभ मिलेगा और यमकेश्वर क्षेत्र में 40 गांव को सिंचाई और पेयजल से जोड़ा जाएगा और कहा कि योगी आदित्यनाथ का यमकेश्वर से बड़ा लगाव रहा है क्योंकि यमकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत ही उनका पैतृक गांव पंचुर पड़ता है इसलिए यमकेश्वर क्षेत्र में अनेक विकासपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।
