

लक्ष्मणझूला 9 दिसंबर
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में लक्ष्मण झूला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 272 ग्राम अवैध चरस के साथ एक कैफे संचालक अमर विश्वास को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत लगभग 30,000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्ष्मण झूला बाजार में तपस्या नाम के कैफे में कैफे संचालक चरस की बिक्री कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने उपजिलाधिकारी से सर्च वारंट लेकर कैफे पर रेड की और अमर विश्वास को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अमर विश्वास ने बताया कि वह कैफे को किराए पर चला रहा था और धंधा मंदा होने के कारण वह चरस बेचकर अपना खर्चा पूरा कर रहा था। अभियुक्त के खिलाफ थाना लक्ष्मणझुला में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी, एसआई अनिल चौहान, एसआई हेमकांत सेमवाल, एचसी दिनेश गौड़, कांस्टेबल केशर और कांस्टेबल पंकज शामिल थे।
