
90 Views

ऋषिकेश 21 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
IDPL कोलोनी में एक कोबरा सांप घर के अन्दर घुस गया। घर वालों ने जैसे ही कोबरा की फुंकार सुनी हडकंप मच गया, IDPL कोलोनी में बी 10 29 अंकित विरमानी का परिवार रहता है। जैसे ही घर में कोबरा सांप दिखा हडकंप मच गया. कोबरा दिखने से परिवार आस पड़ोस के लोग भी असहज महसूस करने लगे। सूचना वन क्षेत्र अधिकारी गंभीर सिंह धमंदा को दी गई. जिन्होंने तुरंत अपनी रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजी. जिसमें कमल सिंह राजपूत ने तुरंत मौके पर जाकर सांप का रेस्क्यू किया. उसको उसके अनुकूल वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया।
