

नरेंद्रनगर 03 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
ऋषिकेश में हुए पत्रकार योगेश डिमरी पर शराब माफिया के द्वारा मारपीट की गई थी इसके विरोध में आज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में नरेंद्रनगर कांग्रेस पार्टी ने नंदी बैल चौक में सरकार का पुतला दहन किया गया। तथा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई। इस अवसर पर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष मनवीर नेगी ने आरोप लगाया कि जब देश का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित रह सकता है उन्होंने सरकार से मांग कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नगर राजेंद्र सिंह राणा तथा पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रहे राजेंद्र सिंह गुसाई ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ सरकार और पुलिस को चेताने वाले वरिष्ठ पत्रकार योगेश डिमरी को जहा सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए थी वही शराब माफियाओं द्वारा योगेश डिमरी पर किए जाने वाले जानलेवा हमला एक बहुत बड़ी षड्यंत्र का हिस्सा माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले शराब माफिया पर उत्तर प्रदेश के सरकार की तर्ज पर कड़ी से कड़ी सजा देने के साथ उसके मकान और दुकानों पर पीला पंजा चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पत्रकार वर्तमान समय में कतई सुरक्षित नहीं है लिहाजा सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करें।
