

यमकेश्वर 19 मार्च
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत गांव पैंय्या, कुमराणा, मंदेखोली में सड़क सुविधा न होने की वजह लगातार ग्रामीण पलायन कर रहे हैं। खासकर गर्भवती महिलाओं और वृद्धजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने ग्रामीणों की सड़क समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता (गढ़वाल क्षेत्र) (पीएमजीएमवाई) देहरादून को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि राज्य गठन को 25 वर्ष होने के बाद भी पैंय्या, कुमराणा गांव में सड़क सुविधा नहीं है और इन गांव में 100 से अधिक परिवार निवास करते थे लेकिन सड़क सुविधा न होने की वजह से लगातार पलायन कर रहे हैं। और कहा कि भारत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हर प्रदेशवासियों को मूलभूत सुविधा देने की बात करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है उन्होंने कहा कि पहाड़ों का लगातार पलायन मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण ही हो रहा है इसलिए सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने होंगे। कहा कि अगर जल्द से जल्द पैंय्या, कुमराणा गांव में सड़क का निर्माण नहीं होता है तो कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल शुभम काम्बोज आदि मौजूद रहे।
