यमकेश्वर 22 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
पैरा स्विमिंग नेशनल चैंपियनशिप 2024 में गजेंद्र नेगी ने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीतकर उत्तराखंड व यमकेश्वर का नाम रोशन किया।
19 से 22 अक्टूबर 2024 को गोवा के पणजी में आयोजित स्विमिंग नेशनल चैंपियनशिप में यमकेश्वर ब्लॉक के गंगाग्राम माला निवासी गजेंद्र नेगी ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक और 50 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत पदक जीतकर न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की बल्कि अपने राज्य और क्षेत्र का नाम भी रोशन किया। बता दे कि इससे पहले भी गजेंद्र नेगी ने मध्य प्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। जानकारी देते हुए गजेंद्र नेगी ने बताया कि वर्ष 2009 में एक गंभीर दुर्घटना में उनकी सर्वाइकल पर चोट लग गई जिससे उनकी गर्दन से नीचे का हिस्सा प्रभावित हो गया। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और मेहनत से यह साबित कर दिया की चुनौतियां कुछ भी हो लेकिन सफलता संभव है। उनकी इस उपलब्धि से युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि अगर आत्मविश्वास हो तो किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार से भी गुहार लगाई की दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए सरकार द्वारा वादा किया गया था कि उन्हें सरकारी नौकरी दी जाएगी। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इस पर कुछ भी कार्य नहीं किया गया है। जिससे कि उन्हें प्रतियोगिताओं में जाने के लिए पैसे की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।