

पौड़ी 17 जनवरी
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिला चिकित्सालय पौड़ी को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मॉडल) से हटाकर स्वास्थ्य विभाग के अधीन कर दिया गया है।
इस निर्णय के बाद, जिला अस्पताल में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों, डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों, और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। इससे अस्पताल में सभी चिकित्सकीय सुविधाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों और 18 चिकित्सकों की तैनाती की है, जिनमें सर्जन, पेडियाट्रिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, और ऑप्थलमोलॉजिस्ट शामिल हैं। इसके अलावा, 34 नर्सिंग ऑफिसर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ भी तैनात किए गए हैं।
राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए भर्ती प्रक्रिया चला रही है।
