

देहरादून 10 जनवरी
गजेंद्र सिंह
जिलाधिकारी सविन बंसल ने अनुमति के विरुद्ध निर्माण कार्यों पर कार्रवाई करते हुए रोड कटिंग कार्यों की निगरानी के लिए क्यूआरटी का गठन किया है। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए रात्रि में दी गई अनुमति के विपरीत दिन में कार्य करने की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने एक टीम का गठन किया है, जिसमें एसडीएम कुमकुम जोशी, गौरव चटवाल, अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार, पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, और सीओ यातायात पुलिस अनुज कुमार शामिल हैं। यह टीम रोड से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करेगी और परियोजना समन्वय समिति द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन सुनिश्चित करेगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि शर्तों का पालन नहीं किया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
