

देहरादून 28 जनवरी
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है, लेकिन कुछ शिक्षक नियमों को ताक पर रखकर स्कूलों से नदारद हैं।
डॉ. रावत ने अधिकारियों को विद्यालयों से लंबे समय से गायब चल रहे शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परिषदीय परीक्षाओं को नकल विहीन और पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा, उन्होंने सीआरपी-बीआरपी और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों की शीघ्र तैनाती करने के निर्देश भी दिए।
