

ऋषिकेश 17 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
नालंदा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज खदरी के तत्वधान में माध्यमिक शिक्षा विद्यालयी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ के खेल मैदान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने विभिन्न जनपदों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से परिचय करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के शुभारंभ पर नालंदा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज खदरी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच आकर उनमें हमेशा उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है। कहा कि वर्तमान समय में खेल के बेहतर अवसर एवं संसाधन मौजूद हैं। युवा अपने प्रयासों से निरंतर प्रयास करते रहें। जिससे उन्हें भविष्य में निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा खेल के प्रति लगन और अनुशासन, जीवन में नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा। डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गये है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों के शुभारंभ से खेल को बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया गया है।
