

कांडी 9 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
ग्रामसभा अमगांव में लगी आग वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया और आग के भयंकर लपटों से अमगांव के राजेंद्र बडोला और देवेंद्र बडोला के मकान को बचाया गया।
बुधवार शाम को अचानक मौसम के खराब होने से यमकेश्वर क्षेत्र में तेज हवाएं चलने लग गई। इसी दौरान शाम के 6 बजे अमगांव में किसी अज्ञात ने आग लगा दी और तेज हवाओं के चलते आग पूरे क्षेत्र में फैल गई जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी और स्वयं वन विभाग टीम के साथ आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान आग ने भयंकर रूप ले लिया और गांव के देवेंद्र बडोला और राजेंद्र बडोला के घर के चारों ओर आग फैल गई लेकिन सभी ग्रामीणों ने और वन विभाग की टीम ने आग को घर के पास पहुंचने से पहले ही बुझा दिया। लेकिन घर के पास में मवेशियों के लिए रखी हुई घास जलकर राख हो गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे क्षेत्र को जलाकर राख कर दिया। अब ग्रामीणों के लिए मवेशियों को चुगाने की बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। आग बुझाने वालों में वन रेंज अधिकारी, फॉरेस्टर हयात भंडारी, ग्रामीण कुलदीप नेगी, राजेंद्र बडोला, प्रियांशु बडोला, सरोज देवी, रेनू देवी, विक्रम सिंह, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
