

थलनदी 11 जनवरी
गजेंद्र सिंह
ग्राम कांडी से थलनदी तक 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन। जिसमें गौरव रौतेला प्रथम स्थान पर रहा।
शनिवार को गेंद मेला समिति थलनदी की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें कुल 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दौड़ कांडी से शुरू हुई और 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद थलनदी में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान दौड़ में पंचम स्थान तक गेंद मेला समिति थलनदी के अध्यक्ष सुबोध नेगी के व्दारा पुरस्कार वितरण किए गए। प्रथम स्थान पर गौरव रौतेला ग्राम धूरा-धनाई को 1100 रुपये नकद पुरस्कार, द्वितीय स्थान पर सौरभ कुमार ग्राम थनूर को 700 नकद पुरस्कार, तृतीय स्थान पर आदित्य नेगी ग्राम कस्याली को 500 रुपये नगद पुरस्कार, चतुर्थ स्थान पर रोहित सिंह नेगी ग्राम उड्डा को 300 नगद पुरस्कार, पंचम स्थान पर मोहित सिंह नेगी ग्राम उड्डा को 200 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही बालक बालिकाओं की 1500 मीटर 800 मीटर 400 मीटर की दौड़ का आयोजन भी किया गया।
