

यमकेश्वर 12 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत बासवा गांव में स्थित मां चौण्डेश्वरी प्राचीन मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर समस्त ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर मनाई हनुमान जयंती।
शनिवार को मां चौण्डेश्वरी मंदिर में ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना की गई साथ ही मंदिर में स्थापित हनुमान जी की 7 फीट की प्रतिमा के समक्ष ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की।
बता दें कि कुछ दिनों पहले मंदिर में हनुमान जी की नई प्रतिमा का अनावरण किया गया है प्रतिमा बहुत ही सुंदर और 7 फीट ऊंची है। जिस पर हनुमान जी के भक्तों ने आज हनुमान जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना की।
इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि मंदिर में कुछ दिनों पहले संकटमोचन की 7 फीट की प्रतिमा का आवरण किया गया है जिसके अवसर पर आज हनुमान जयंती के दिन एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्राम वासियों और क्षेत्र के आसपास के गांवों से आए हुए लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। और संकटमोचन के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया साथ ही कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 10 मंगल दलों ने प्रतिभाग किया और मंगल दलों ने संकटमोचन के भजन गाकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रदीप रावत, सचिव सुरेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष किशन सिंह रावत, प्रबंधक प्रेम सिंह रावत, उप प्रबंधक ओम प्रकाश कण्डवाल, उपेंद्र पयाल आदि उपस्थित रहे।
