

ऋषिकेश 12 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में हनुमान जयंती का कार्यक्रम बडे़ हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया कि हनुमान जी को चिरंजीवी का आशीर्वाद प्राप्त है वे साहस, भक्ति, दृढ़ता, नेतृत्व क्षमता, बल एवं बुद्धि, विनम्रता, सीखने की लगन, दूरदर्शिता, पराक्रमी आदि गुण विद्यमान है, उन्होंने रामायण के सात कांडों के विषय में विस्तार पूर्वक छात्रों को ज्ञान प्रदान किया । और कहा कि हनुमान जी के जीवन से जीवन से समस्त छात्रों को प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका अनीता भट्ट ने बजरंग बाण का सस्वर वाचन करके उसका अर्थ विस्तार पूर्वक छात्रों को बताया, उन्होंने कहा कि इसका नियमित वाचन करने से हमारे जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं। विद्यालय के शिक्षक जयेंद्र प्रसाद चमोली ने विचार व्यक्त करते हुए यह कहा कि समस्त देवताओं में श्रेष्ठ हनुमान जी की स्तुति करने से बड़े से बड़ी विपत्तियों का नाश हो जाता है। विद्यालय के शिक्षक विपिन डोभाल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान सहज भाव से प्रसन्न हो जाते हैं हनुमान जी भी सरल भाव से प्रसन्न होने वाले देवताओं में प्रतिष्ठित है। कार्यक्रम में में विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह, आशीष चौहान,दिविशंकर नैथानी, नरेश सिंह पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद, विपिन डोभाल, कीर्ति दत्त नौटियाल, विवेक डोभाल , विनोद कठैत, कुलदीप सजवाण, शिवानी दास रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहें।
