

विनयखाल 24 अगस्त
गजेंद्र सिंह
गेवाली विनयखाल क्षेत्र में बादल फटने के बाद अपनी टीम के साथ राहत एवं बचाव कार्य के लिए गेवाली गया एक स्वास्थ्य कर्मी भी वहां पर बह गया। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने आज स्वास्थ्य कर्मी का शव बरामद कर पुलिस को सौंप। ग्राम गेवाली विनयखाल क्षेत्र में बादल फटने से एक व्यक्ति बृजमोहन पुत्र सेवादास उम्र- 56 वर्ष निवासी ग्राम सौला घनसाली टिहरी गढवाल के बहने की सूचना टीम को मिली थी। सूचना पर कोटी कॉलोनी से टीम उनि दीपक जोशी के नेतृत्व में मौके पर पहुँच और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने आज बृजमोहन का शव गेवाली गदेरे से बरामद किया। उन्होंने बताया कि बृजमोहन स्वास्थ्य टीम के साथ यहां पर आया था और बह गया। कहा कि गेवाली से 11 किमी की पैदल दूरी तय करने के बाद टीम ने बृजमोहन का शव पुलिस के सपुर्द किया।
