

बिथ्याणी 19 फरवरी
गजेंद्र सिंह
महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खेल प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 फरवरी तक होगा।
बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेश कुमार शर्मा के द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रिबन काटकर किया गया साथ ही उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को खेल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल खेलने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है इसलिए सभी बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। महाविद्यालय के क्रीडा प्रभारी डॉ उमेश त्यागी ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई एवं खेलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रतियोगिता के पहले दिन 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर की दौड़ हुई जिसमें बालक वर्ग में आकाश, हिमांशु नेगी, दीपांशु राणा, सचिन, अभय शंकर व बालिका वर्ग में अंजलि, अदिति, पूजा, कामिनी, कुमकुम, काजल, मेघा, अंकिता, खुशी, कृष्णा, ज्योति, शिवानी आदि ने प्रतिभाग किया। साथ ही गोला फेंक आदि खेलों का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ गिरिराज सिंह, डॉ राम सिंह सामन्त, डॉ विनय पाण्डेय, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ सुनील देवराडी, पूजा, महेंद्र सिंह बिष्ट (प्रशासनिक अधिकारी), मानेन्द्र सिंह बिष्ट (मुख्य सहायक), पूनम, संजय रतूड़ी, धर्मेंद्र अखिलेश नेगी आदि उपस्थित रहे।
