

मुनिकीरेती 5 जनवरी
गजेंद्र सिंह
निर्मला उनियाल ने किया कार्यालय का उद्घाटन।
नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला से अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला उनियाल के साथ उनके कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का उद्घाटन किया। उनियाल ने गंगोत्री राजमार्ग स्थित पुराना आरटीओ कार्यालय के समीप कार्यालय का उद्घाटन किया ढोल नगाड़े के साथ उनके समर्थकों ने उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान कार्यालय उद्घाटन पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला उनियाल ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कर उनका आभार जताया निर्मला उनियाल ने बताया कि पूर्व में वह ढालवाला में जिला पंचायत सदस्य के पद पर काम कर चुकी है इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए हैं। इसके साथ ही वह कई वर्षों से समाज क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही हैं उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर नामांकन के दौरान जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साह वर्धन किया अब उन्हें उम्मीद है कि इसी तरह मतदाता भी उनका उत्साह वर्धन कर उन्हें अध्यक्ष पद पर विजई बनाएंगे। निर्मला उनियाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज होने के बाद वह पालिका क्षेत्र में विकास की गति को तेजी देंगे पालिका क्षेत्र की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करेंगे संपर्क मार्गों का निर्माण होगा इसके अलावा कहीं ऐसे महत्वपूर्ण कार्य होंगे जो जनता के हित में होंगे। और कहा कि मतदाता उन पर विश्वास जताकर अपना बहुमूल्य वोट उन्हें देकर विजई बनाएं और आगामी मतदान के दिन चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाकर उन्हें भारी से भारी मतों से विजई बनाएं उनका विजई पालिका और मतदाताओं का विकास होगा।
