
71 Views

नरेंद्रनगर 25 जनवरी
गजेंद्र सिंह
नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला में हुए निकाय चुनावों में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम विजल्वाण ने 6051 वोटों से जीत हासिल की। कुल 11 वार्डों में से 5 में निर्दलीय उम्मीदवार, 3 में कांग्रेस और 3 में भाजपा के उम्मीदवार विजयी रहे। वार्डवार परिणाम इस प्रकार हैं
वार्ड 1: मीनू गोदियाल (भाजपा)
वार्ड 2: विनोद खंडूड़ी (निर्दलीय)
वार्ड 3: सचिन रस्तोगी (भाजपा)
वार्ड 4: बृजेश गिरी (निर्दलीय)
वार्ड 5: लक्ष्मण भंडारी (निर्दलीय)
वार्ड 6: अजय रमोला (कांग्रेस)
वार्ड 7: गजेंद्र सजवाण (कांग्रेस)
वार्ड 8: स्वाती पोखरियाल (निर्दलीय)
वार्ड 9: रेखा पैन्यूली (भाजपा)
वार्ड 10: विनोद सकलानी (कांग्रेस)
वार्ड 11: निशा नेगी (निर्दलीय)
