

यमकेश्वर 25 फरवरी
गजेंद्र सिंह
महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप की जानकारी दी गई।
गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सर्वेंद्र रावत के द्वारा छात्र छात्राओं को उद्यमी बनने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया साथ ही बताया गया कि किस तरह छोटे-छोटे उद्यमो के द्वारा स्टार्टअप किया जा सकता है और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है इस मौके पर महाविद्यालय शिक्षक डॉ राम सिंह सामंत ने छात्र-छात्राओं को बताया कि किस तरह से उद्यमिता योजना से छात्र स्वयं रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं और एक स्टार्टअप तैयार कर सकते हैं जिससे दूसरों को भी रोजगार दिया जा सकता है इस मौके पर विद्यालय क्या समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
