

ऋषिकेश 28 मार्च
गजेंद्र सिंह
संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ऋषिकेश के व्दारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान को सम्मानित किया गया इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान ने यात्रा बस अड्डे का निरीक्षण किया। और नगर निगम के अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।
समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने महापौर का स्वागत किया और कहा कि इस बार चारधाम यात्रा का किराया बीते वर्ष की भांति ही रहेगा किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
इस अवसर पर जीएमसीसी के अध्यक्ष संजय शास्त्री, यातायात कम्पनी के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी, निवर्तमान उपाध्यक्ष नवीन रमोला,टीजीएमओ कम्पनी के निदेशक बलवीर सिंह रौतेला, सीमांत सहकारी संघ से जगविजय पंवार, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय के निदेशक विनोद भट्ट, रोटेशन के प्रभारी नवीन तिवाड़ी, टैक्सी युनियन के उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, यातायात निदेशक योगेश उनियाल,भोलादत्त जोशी, अजय बधानी, प्रदीप आदि मौजूद रहें।
