
106 Views

ऋषिकेश 29 जुलाई
गजेंद्र सिंह
हरियाणा रोहतक से नीलकंठ जा रहे कांवड़िया की चलती बाइक में अचानक आग लग गई, आग लगने से कांवड़ियों में हड़कंप मच गया।
सोमवार दोपहर को चंद्रभागा पुल के निकट एक कांवड़िया बाइक में सवार था लेकिन अचानक बाइक पर आग लग गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो बाइक धु-धु करके जल रही थी। बाइक से उठती आग की लपटों को देखकर अन्य कावड़ियों में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को किनारे कर नीलकंठ की और रवाना किया। स्थानीय लोगों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। इस मामले में एस आई उत्तम रमोला ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना लग रही है। बाइक सवार की पहचान अजय कुमार निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है।
