थलनदी 10 जनवरी
गजेंद्र सिंह
थलनदी में अजमेर-उदयपुर गेंद मेला एवं विकास समिति थलनदी की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में लखवाड़ की टीम बनी चैंपियन।
शुक्रवार को थलनदी के मैदान में नीलकंठ और लखवाड़ की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लखवाड़ की टीम ने 173 रन बनाए। जिसके जवाब में नीलकंठ टीम 121 रन पर ही ऑल आउट हो गई। गेंद मेला समिति के अध्यक्ष सुबोध नेगी और मुख्य अतिथि संजीव चौहान (निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर) के द्वारा विजेता टीम को ट्राफी एवं 21000 रुपये और उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 11000 रूपए नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
इस मौके पर संजीव चौहान ने दोनों टीमों की के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल खेलने से शारीरिक और मानसिक दोनों विकार दूर होते हैं इसलिए सभी को कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए। और कहा कि सभी युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि अनिल रावत, प्रशांत बडोनी, अनिल नेगी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और आगे भी ऐसी ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर संदीप कांत, दीपक चंद, अभिषेक परिहार, दीपक नेगी आदि उपस्थित रहे।